प्रवेश प्रक्रिया |
|
|
हाईस्कूल या हायर सेकण्डरी परीक्षा में प्रवेश प्राप्त करने के लिए
निर्धारित समयावधि में छात्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा
बोर्ड
की वेबसाइट www.mpsos.nic.in
से विवरणिका डाउनलोड करेगा। छात्र विवरणिका
का पूर्णरूपेण अध्ययन करेगा तत्पश्चात् छात्र
वह ऑनलाइन या कियास्क के माध्यम से फार्म भरेगा और उसे नियत माध्यम
से ऑनलाइन फार्म भरते हुए निर्धारित शुल्क जमा करना होगाा
शुल्क में छूट संबंधी जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र एवं विकलांगता
प्रमाणपत्र, जन्मतिथि एवं पात्रता संबंधी प्रमाणपत्र/अंकसूची
को ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड कराना होगा। आवेदन भरने के पूर्व निर्देशों एवं विषय कोड तालिका को
ध्यान पूर्वक पढे। क्रेडिट योजनान्तर्गत प्रवेश लेने वाले छात्रों
द्वारा पूर्व परीक्षा की कक्षा 10वीं अथवा कक्षा 12वीं की पूर्व मण्डल
की अंकसूची
अपलोड कराना होगा। इसके अभाव में प्रवेश मान्य नहीं होगा।
|